Mayank Agarwal smashes many records with his 1st IPL hundred, The 28-year-old Mayank Agarwal was at his lethal best to smash seven maximums and nine boundaries at the Sharjah Stadium to score his maiden century in the Indian Premier League. Mayank took just 45 balls to reach the milestone and was aptly supported by skipper KL Rahul from the other end as KXIP reached 172/0 at the end of 15th over.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने अपना पहला आईपीएल शतक लगा दिया है. मयंक अग्रवाल ने धुआंधार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए शतक ठोक दिया है. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए अपना पहला आईपीएल में शतक लगा दिया है. इस दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के इस बल्लेबाज ने 9 चौके और 7 छक्के लगाए. आपको बता दें, शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के हर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. केएल राहुल के साथ मिलकर मयंक अग्रवाल ने पहले शतकीय साझेदारी की. दोनों के बीच आईपीएल इतिहास में ये पहली शतकीय साझेदारी भी है, अपनी पारी के दौरान मयंक अग्रवाल के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले ।
#IPL2020 #MayankAgarwal #RRvsKXIP